Menu
blogid : 760 postid : 702

सब किस्मत की माया है !!

Jagran Sakhi
Jagran Sakhi
  • 208 Posts
  • 494 Comments

धारावाहिक ‘सबकी लाडली बेबो’ में चुलबुली बेबो के रूप में दर्शकों का दिल जीतने वाली शिवशक्ति इन दिनों डिज्नी चैनल पर आ रहे शो ‘द स्यूट लाइफ ऑफ करण ऐंड कबीर’ के सीजन 2 में दिख रही हैं। शिवशक्ति बताती हैं, ‘मैं इस सीरियल में राजमहल होटल के मैनेजर मान सिंह की बेटी की भूमिका निभा रही हूं। यह एक कॉमेडी सीरियल है और इसमें मेरी भूमिका एक चुलबुली लड़की है।’ शिवशक्ति आगे कहती हैं, ‘यह शो डिज्नी के ही अंग्रेजी सीरियल ‘स्यूट लाइफ ऑफ जैक ऐंड कोडी’ का हिंदी वर्जन है। मैं इससे जुड़कर खुश हूं।’

Read:अब गोविंदा को कौन पूछता है ?


शिवशक्ति मूल रूप से यूपी की रहने वाली हैं, लेकिन उनके घरवाले बहुत पहले दिल्ली के रजौरी गार्डन में रहने आ गए थे। यहीं से वे मुंबई गई। वे बताती हैं, ‘मुझे बचपन से अभिनय की दुनिया में जाने की ख्वाहिश थी। हर युवा खुद को पर्दे पर देखने के लिए जिस तरह बेचैन होता है, उसी तरह मैं भी थी, लेकिन मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरी ख्वाहिश पूरी हो जाएगी! वह भी इतनी जल्दी, क्योंकि मेरे परिवार का दूर-दूर तक ग्लैमर व‌र्ल्ड से कोई नाता नहीं था। एक बार डैडी अपने व्यवसाय के सिलसिले में दिल्ली से मुंबई आए थे। हम लोग उनके साथ मुंबई घूमने आ गए। संयोग बना कि मैं ‘बालिका वधू’ से जुड़ गई। उसके बाद सिलसिला बनता चला गया।’ शिवशक्ति ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम करना शुरू किया था। पहले कुछ ऐड फिल्मों में दिखीं, उसके बाद धारावाहिकों में काम करने का अवसर मिला। वे बताती हैं, ‘मुझे ‘बालिका वधू’ और ‘उतरन’ में छोटे, लेकिन प्रभावशाली रोल करने को मिले, जिसके जरिए मैं दर्शकों के दिलों में बसी। मुझे ‘बालिका वधू’ में चंपा का पॉजिटिव और ‘उतरन’ में लाली का नेगेटिव रोल मिला था, लेकिन इस सीरियल में अविका गोर और स्पर्श खनचंदानी को ज्यादा चर्चा मिलते देख मैं बेचैन हो गई थी कि मुझे यह सब कब मिलेगा! लेकिन मैंने धैर्य से काम लिया और मुझे वैसी चर्चा बेबो के रोल से मिल गई। इनसे अलग, मैं धारावाहिक ‘हीरो’ और ‘भाभी’ में भी काम कर चुकी हूं। इन सभी में काम देखने के बाद मुझे सीरियल ‘सबकी लाडली बेबो’ के लिए चुना गया था। इसके लिए मेरा भी ऑडीशन हुआ था। इस रोल ने मुझे घर-घर की लाडली बना दिया। फिर मुझे जी टीवी के सीरियल ‘अफसर बिटिया’ के लिए चुना गया। इसमें मेरी भूमिका पिंकी की थी और इस निगेटिव रोल ने मुझे कुछ अलग करने का अवसर दिया।’

Read:सलमान के साथ-साथ साजिद ने भी सोनाक्षी को आउट किया


शिवशक्ति जब किसी भी रोल को करती हैं, तो उसके पहले क्या सोचती हैं? क्या अभिनय करना आसान होता है? वे बताती हैं, ‘दूसरे लोगों की तरह यहां भी मैं स्क्रिप्ट को ही फॉलो करती हूं। कई बार जब सीन कुछ अलग और मुश्किल भरा होता है, तब मैं उसके लिए होम वर्क जरूर करती हूं, ताकि किरदार रीअल लगे।’


शिवशक्ति की फिल्मों में भी काम करने की इच्छा है। वे कहती हैं, ‘अभी मेरी उम्र उन्नीस साल है। इसलिए फिलहाल मैं फिल्मों से दूर रहूंगी। मैं उसके लिए तैयार भी नहीं हूं। जब मैं उम्र और अभिनय में मैच्योर हो जाऊंगी, उसके बाद फिल्में जरूर करूंगी। वैसे फिल्मों में काम मिलना किस्मत की बात भी है। जब ईश्वर चाहेंगे, सब अपने आप हो जाएगा।’

Read:मुझे मेरे रूठे हुए प्यार को मनाना ही पड़ेगा !!

सैफ नहीं पर करीना बदल गईं!!


Tags:luck by chance, life and destiny, life and luck, किस्मत की माया, किस्मत, खेल

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh