Menu
blogid : 760 postid : 663

आपके रेशमी बालों का राज क्या है ?

Jagran Sakhi
Jagran Sakhi
  • 208 Posts
  • 494 Comments

आज 90 प्रतिशत लोग रूखे बालों की समस्या से परेशान हैं। धूल-मिट्टी, प्रदूषण और मॉयस्चर की कमी के कारण बाल रूखे हो जाते हैं। अगर आप रूखे और बेजान बालों से छुटकारा पाना चाहती हैं तो यहां दिए गए उपायों को अपनाएं।


-अगर बाल जरूरत से अधिक रूखे और बेजान हैं तो बेहतर होगा कि आप शॉर्ट हेयर कट कराएं।

-रूखे बालों को सुलझाने के लिए थिन टूथ कोंब का इस्तेमाल न करें। हलके गीले बालों को वाइड टूथ कोंब से सुलझाएं, क्योंकि सूखने पर कोंब करने से बालों के टूटने का डर अधिक रहता है।


-हर रोज शैंपू न करें। ऐसा करने से स्कैल्प यानी सिर की त्वचा से कुदरती तेल निकल जाएगा और बालों के क्यूटिकल्स रूखे होने से वे कमजोर होकर टूटने लगेंगे।

-आपके शैंपू में एक्स्ट्रा प्रोटींस और मॉयस्चर कंटेंट होना जरूरी है ताकि बालों को बॉडी मिले। ऐसा माइल्ड एसिडिक शैंपू अपनाएं जो खास तौर से रूखे बालों के लिए बना हो और जिसमें िजंक पाइरीथियॉन, सेलेनियन सल्फाइड तत्व हों।


-हर बार शैंपू के बाद कंडिशनर जरूर लगाएं। लगाने के बाद जरूरत से ज्यादा न धोएं ताकि थोडा कंडिशनर बालों में लगा रह जाए। ऐसा करने से बाल सिल्की नजर आएंगे।

– हफ्ते में एक बार हीट ऐक्टिवेटेड मॉयस्चराइिजंग कंडिशनर या ओवर-द-काउंटर ऑयल ट्रीटमेंट कराएं। इसे लगाने के बाद बालों को प्लास्टिक कैप से ढंक लें फिर बालों में 10-20 मिनट स्टीम लें ताकि डीप कंडिशनिंग हो जाए।


Read: hair tips, hair tips in hindi, long and strong hair, hairstyles, रेशमी बाल

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh